कार सवार युवक ने की कैंटर चालक की पिटाई, शिकायत लेकर थाने पहुंचा कैंटर चालक, नहीं हुई सुनवाई

कार सवार युवक ने की कैंटर चालक की पिटाई, शिकायत लेकर थाने पहुंचा कैंटर चालक, नहीं हुई सुनवाई

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

खेर, अलीगढ़ : अलीगढ़ की कोतवाली खेर पुलिस को मारपीट में घायल कैंटर चालक के मामले में कार्रवाई करने से मना करने की बात उस वक्त महंगी पड़ गई। जब पुलिस द्वारा कार्रवाई करने से मना करने के बाद कैंटर चालक ने अपनी कैंटर गाड़ी को स्टार्ट करके अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित थाने के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर दिया। कैंटर चालक द्वारा थाने के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच कैंटर गाड़ी खड़ा करते ही वहां मौजूद लोग इस नजारे को देख अचंभित रह गए। जिसके चलते खैर पुलिस में खलबली मच गई और कुछ देर पहले जो पुलिस पिटाई करने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर रही थी। वहीं पुलिस थाने के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच कैंटर गाड़ी खड़े होते ही पीड़ित चालक के पास पहुंची और कहा सड़क से कैंटर हटाओ थाने के अंदर चलो पिटाई करने वाले के खिलाफ करते हैं कार्रवाई……

कार चालक द्वारा की गई मारपीट में घायल हरियाणा राज्य के रोहतक जिला निवासी पीड़ित कैंटर चालक राकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी कैंटर गाड़ी थाने के पास सड़क किनारे खड़े करने के बाद चाय पीने के लिए खड़ा हुआ था। तभी एक कार सवार दबंग युवक ने उसके बराबर में आकर गाड़ी चढ़ा दी। इस पर उसने विरोध किया तो कार में सवार खुद को वकील बताने वाले दबंग युवक ने गाड़ी चढ़ाने का विरोध करने की इसी बात पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए लात घुसो से हमला बोल मारपीट करते हुए जमकर पिटाई की। दबंग कार सवार युवक द्वारा की गई मारपीट में वह खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक द्वारा की गई मारपीट की घटना के घायल कैंटर चालक खून से लथपथ होकर शिकायत लेकर थाने पहुंचा ओर और उसके साथ मारपीट करने वाले कार सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर उसके साथ बेरहमी के साथ जमीन पर गिरा गिराकर मारपीट करने वाले दबंग कार सवार युवक के खिलाफ कार्रवाई करने से साफतौर पर मना करते कार्रवाई के नाम पर पुलिस उससे बोली की उसके साथ मारपीट करने वाले कार चालक के साथ थाने में बैठकर हिसाब किताब कर ले, थाने के अंदर पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने से मना करने ओर मारपीट करने वाले कार सवार युवक के साथ पुलिस द्वारा हिसाब किताब किए जाने की बात सुनते ही थाने से कोई कार्यवाही नहीं होते देख पीड़ित कैंटर चालक को जब कोई रास्ता नहीं सूझा, तो वह आंखों में आंसू लिए थाने से निकलकर अपनी कैंटर गाड़ी में पहुंचा और पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने से मना करने पर उसने कार्रवाई किए जाने को लेकर अपनी कैंटर गाडी को थाने के ठीक सामने अलीगढ़ पलवल हाईवे पर बीचो-बीच खड़ा कर दिया। सड़क के बीचो-बीच कैंटर गाड़ी खड़ा करते ही सड़कों के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया।जिसके चलते जाम में सरकारी एंबुलेंस भी फस गई। कैंटर गाड़ी थाने के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच खड़ी देख पुलिस में खलबली मच गई और पुलिस दौड़कर कैंटर चालक के पास पहुंची और करवाई का आश्वासन देते हुए कैंटर गाड़ी को सड़क से हटवाते हुए घायल चालक को कार्रवाई करने के लिए अपने साथ ले गई।जहां इसकी शिकायत पर मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर लेते हुए उसको मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए सीएचसी खैर भेजा गया।

राकेश कुमार पीड़ित कैंटर चालक

author

शिवम गोयल

शिवम गोयल एक्सपर्ट टाइम्स में बतौर एक पत्रकार कार्य कर रहे हैं जो कि मुख्य रूप से जिला अलीगढ़ में पत्रकारिता करते हैं ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *