बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना की आज 19 मई को निधन हो गया है। आसमान खुराना के पिता का निधन सुबह 10:30 बजे हुआ है और 5:30 बजे चंडीगढ़ की मणिमाजरा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ है। बता दे आयुष्मान खुराना के पिता 2 दिनों से पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती थे, दिल की बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है।
इसी के चलते आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना के स्पोकपर्सन ने एक बयान जारी करा जिसमें उन्होंने कहा, बहुत दुख के साथ उन्हें बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज निधन हो गया है। वह कुछ समय से एक बीमारी से पीड़ित थे, वह उनकी दुआ और परिवार से मिलने वाले सहयोग के आभारी हैं।
बता दे आयुष्मान खुराना ने अपने पिता के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके इस करियर की सफलता उनके पिता है। उनके पिता ने ही उन्हें मुंबई भेजा था आज स्टार बनने के सपने देखे थे। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने यह भी बताया कि जब वह छोटे थे तब उनके पिता पी खुराना बहुत सख्त इंसान थे।