नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार को फिलिस्तीन की विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियान से मुलाकात कर गाजा शांति योजना, पुनर्निर्माण प्रयासों और विकास सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। यह बैठक भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक के मौके पर हुई।
दोनों नेताओं ने भारत-फिलिस्तीन विकास साझेदारी की समीक्षा की और भविष्य की सहयोग योजनाओं पर सहमति जताई। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि बातचीत सकारात्मक रही और क्षेत्रीय हालात पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
वारसेन अगाबेकियान ने कहा कि भारत-फिलिस्तीन संबंध मजबूत हैं और भारत, फिलिस्तीन-इजरायल शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने गाजा के पुनर्निर्माण और स्थायी शांति के लिए भारत के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया।
विशेषज्ञों के अनुसार यह मुलाकात मध्य-पूर्व में भारत की संतुलित और सक्रिय कूटनीति को दर्शाती है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिल सकता है।
