सबके दिलों में राज करने वाली राखी सावंत को सलमान खान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने धमकी भरा ईमेल भेजा। सलमान खान और राखी सावंत के भाई-बहन के रिश्ते के बारे में कौन नहीं जानता। जितना प्यार राखी सावंत अपने भाई सलमान खान से करती है उतना ही सलमान खान भी भाई होने का पूरा फर्ज निभाते हैं। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग सलमान के करीबी लोगों को सलमान को मारने की धमकी भरे ईमेल भेज रहे हैं और अब इस का शिकार राखी सावंत बनी हैं। राखी सावंत को लॉरेंस बिश्नोई को दो ईमेल मिलें हैं, पहला ईमेल 18 अप्रैल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर और दूसरा उसी दिन 1 बजकर 19 मिनट पर।
लॉरेंस बिश्नोई द्वारा लिखा गया राखी सावंत का पहला ईमेल था, राखी हमारी लड़ाई तेरे साथ नहीं हैं, तू सलमान खान के मामले में शामिल मत हो वरना तुझे बहुत परेशानी होगी। तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे वह कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले पर अब की बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे। अंतिम चेतावनी है तेरे लिए वरना फिर तू तैयार रहना। वहीं दूसरे ई-मेल पर लिखा था राखी हम तुझे अंतिम बार समझा रहे हैं इसके बाद नहीं बोलेंगे। सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता हमें किसी का कोई डर नहीं हैं। हमें सलमान खान का घमंड तोड़ना है उसके अंदर बहुत ही घमंड है पैसा और पावर का। या तो वह भाई गोल्डी से बात करें या मरने के लिए तैयार रहें। उसके घर के बाहरी उसे मारेंगे। राखी सावंत ने मीडिया के सामने गैंगस्टर का ईमेल पड़ा और यह वीडियो राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाली है।
सलमान खान को इससे पहले भी कई धमकियां भरे ईमेल मिल चुके हैं। गैंगस्टर ने 18 मार्च 2022 को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को ई-मेल भेजा था। ये मेल रोहित गर्ग के नाम से आया था, इसके बाद 10 अप्रैल की रात को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान खान के लिए धमकी वाला कॉल आया था जिसमें कॉलर ने अपना नाम गौरक्षक रॉकी भाई बताया था और साथ में यह भी कहा कि सलमान खान 30 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। जिसके चलते अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी और अब एक्शन मोड़ पर है।