मुरादाबाद में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने पर 5 लोगों की मौत बाकी हुए घायल.

मुरादाबाद में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने पर 5 लोगों की मौत बाकी हुए घायल।

यूपी के मुरादाबाद में बनी इमारत इसमें तीसरी मंजिल पर आग लगने से 5 मासूमों ने अपनी जान गवा दी आग में एक सरकारी टीचर, उसकी मां और उस मां के तीन बच्चे की मौत हो गई परिवार मे और भी लोग थे जिन्हें बाहर निकाला गया।

मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मंजिल इमारत में एक ही परिवार के लोग निवास करते थे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यह घटना गुरुवार को हुई है इमारत में भीषण आग में घर के 5 सदस्यों ने अपनी जान गवा दी और 7 को उस घर से बाहर निकाला गया वैसे आग लगने का कारण और भी कुछ है तो उसकी भी जांच की जा रही है अब तक शार्ट सर्किट का मामला सामने आया है जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वह गलशहीद इलाका लंगड़े की पुलिया है यही बता दे आग से झुलस कर मरने वालो की उम्र है नाफिया 7 वर्ष, इबाद 3 वर्ष, उमैमा 12 वर्ष, शमा परवीन 35 वर्ष, कमर आरा 65 वर्ष।

भीषण आग से जलने वाली परिवार के लोगों को पास ही के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसमें से डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। और बाकी के 7 लोगों को एडमिट कर लिया गया है।

Anjali Singh

Anjali Singh an Indian Journalist from Firozabad in Uttar Pradesh. Live in New Delhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *