गभाना पुलिस का कारनामा:एक तहरीर पर दो अलग धाराओं में दो मुकदमे दर्ज,आरोपी बनाए अलग-अलग,विकास द्वारा छेड़खानी,जफरुद्दीन की हुई गिरफ्तारी

गभाना पुलिस का कारनामा:एक तहरीर पर दो अलग धाराओं में दो मुकदमे दर्ज,आरोपी बनाए अलग-अलग,विकास द्वारा छेड़खानी,जफरुद्दीन की हुई गिरफ्तारी

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

अलीगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा की पुलिस का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। जहां थाना गभाना पुलिस ने वाहवाही लूटने के चक्कर में एक ही तहरीर पर दो मुकदमे लिखते हुए दोनों मुकदमों में दो लड़कों को अलग-अलग आरोपी बनाया गया है। एक तहरीर पर अलग-अलग धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर आरोपी अलग-अलग बनाए जाने के बाद विकास द्वारा ” हाय मेरी जान” लड़की के साथ छेड़खानी दिखाई और छेड़खानी के आरोप में जुए में बंद आरोपी जफरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इलाके में पुलिस की ये कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस की इस करतूत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े ही सनसनीखेज आरोप लगाते हुए सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई पर खड़े हुए सवालों के बीच इलाके के लोग इस कार्रवाई को थाने में बैठकर की गई पुलिस की फर्जी कार्रवाई किया जाना बता रहे हैं।

आपको बता दे की एक तहरीर पर अलग-अलग तारीख में लिखे गए दो मुकदमे में विकास और जफरुद्दीन को अलग-अलग धाराओं में आरोपी बनाते हुए पुलिस द्वारा थाने में बैठकर किए गए इस खेला पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने चुप्पी तोड़ते हुए पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े ही सवालिया निशान खड़े किए हैं। उनका कहना है कि थाना गभाना, अलीगढ़ में बिल्कुल एक ही तहरीर के आधार पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर दो अलग अलग लोगों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में डीजीपी, यूपी को शिकायत भेजी है।उन्होंने गभाना थाने में 19 नवंबर 2023 को दर्ज हुई एफआईआर संख्या 440/2023 में धारा-(294) के तहत मुकदमा दर्ज हैं और 14 दिसंबर 2023 को दर्ज हुए एफआईआर संख्या 471/2023 में जुआ अधिनियम के तहत लगाई गई धारा-(13) की प्रति प्रस्तुत की है। 19 नवंबर की तहरीर में दरोगा अजहर हसन ने कहा है कि जब हम 4 बजकर 41 मिनट पर गश्त के दौरान महरवाल पुल के पास पहुंचे तो एक लड़का आने जाने वाली लड़कियों ओर औरतों को देख कर अश्लील इशारे कर रहा है ओर एक लड़की को देखकर अपनी और आता हुआ देखकर कह रहा है कि “हाय मेरी जान” इसकी हरकत से आने जाने देखकर आने जाने वाली औरतें व लड़कियां लज्जित होकर नीचे मुंह नीचे किये हुए निकल रहे हैं।इस लड़के विकास पुत्र विनोद को 5 बजकर 10 मिनट पर महरवाल पुल के निचे “हाय मेरी जान” कहते हुए लड़कियों को छेड़ते हुए 50 रुपये बरामद कर मौके से पकड़े जाने का दावा किया है और एफआईआर में अभियुक्त का नाम भी विकास है, जिसकी गिरफ्तारी की गई।

वहीं 14 दिसंबर की तहरीर में भी उसी दरोगा अजहर हसन द्वारा उसी विकास पुत्र विनोद को उसी महरवाल पुल से वही अल्फाज “हाय मेरी जान” कहते हुए छेड़खानी में पकड़े जाने की बात लिखी है। लेकिन एफआईआर में अभियुक्त का नाम विकास नहीं,बल्कि थाना गभाना क्षेत्र के गांव भूकरावली निवासी जफरुद्दीन पुत्र राशिद खा है, जिसने लड़की के साथ छेड़खानी नही, बल्कि पुलिस द्वारा उसको जुआ अधिनियम में गिरफ्तार करना दिखाया गया है।

अमिताभ ठाकुर का कहना है कि यह सारे तथ्य इस बात को प्रमाणित करते हैं कि पुलिस ने थाने में बैठे-बैठे ये फर्जी कार्यवाहियां की, अन्यथा यह संभव नहीं था कि विकास द्वारा लड़की के साथ की गई छेड़खानी की तहरीर पर जफरुद्दीन को जुआ अधिनियम में गिरफ्तार किया जाता। पुलिस द्वारा की गई इस फर्जी कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने इसे फर्जी पुलिस कार्रवाई का गंभीर उदाहरण बताते हुए डीजीपी से इसकी जांच करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर आजाद अधिकार सेना

author

शिवम गोयल

शिवम गोयल एक्सपर्ट टाइम्स में बतौर एक पत्रकार कार्य कर रहे हैं जो कि मुख्य रूप से जिला अलीगढ़ में पत्रकारिता करते हैं ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *