बिहार में नीतीश-तेजस्वी  सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानें किसे कोन सा मंत्रालय मिला ?

बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जानें किसे कोन सा मंत्रालय मिला ?

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

पटना :बिहार में महागठबंधन की नई सरकार के गठन के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। राजभवन में 52 मिनट तक चले शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नए निर्वाचित मंत्रियों को शपथ दिलाई। नए मंत्रीमंडल विस्तार में आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम के 1 और निर्दलीय के 1 विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही सभी मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. सबसे जो अहम विभाग है उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने पास रखा है। नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग है ।. इसके अलावा वैसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है वो भी सीएम के पास है ।
डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य मिला है। विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मिला है. बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग, आलोक कुमार मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, मो. आफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधान विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Aimim छोड़कर आरजेडी में आये शाहनवाज को मिला आपदा प्रबन्धन मंत्रालय

सुमित कुमार सिंह के पास विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सुनील कुमार के पास मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, अनिता देवी के पास पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, जितेन्द्र कुमार राय के पास कला, संस्कृति एवं युवा, जयंत राज के पास लघु जल संसाधन, सुधाकर सिंह के पास कृषि, मो. जमा खान के पास अल्पसंख्यक कल्याण, मुरारी प्रसाद गौतम के पास पंचायती राज, कार्तिक कुमार के पास विधि, शमीम अहमद के पास गन्ना उद्योग, शाहनवाज के पास आपदा प्रबंधन, सुरेन्द्र राम के पास श्रम संसाधन और मोहम्मद इसराइल मंसूरी को सूचना प्रावैधिकी की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, सुरेन्द्र प्रसाद यादव को सहकारिता, डॉ. रामानन्द यादव को खान एवं भूतत्व, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मदन सहनी को समाज कल्याण, कुमार सर्वजीत को पर्यटन मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा ललित कुमार यादव के पास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, संतोष कुमार सुमन के पास अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, संजय कुमार झा के पास जल संसाधन, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, शीला कुमारी के पास परिवहन, समीर कुमार महासेठ के पास उद्योग, चन्द्र शेखर के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है।

author

Sarajuddin Khan

Content Writer from Siddharth Nagar UP. INDIA

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *