🔷️ ग्राम मोहम्मद इब्राहीमपुर में 3 माह में बनकर तैयार होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
🔷️ विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में उठाया था मुद्दाग्राम मौहम्मद इब्राहीमपुर में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी
बिलारी। क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद इब्राहिमपुर में कई वर्षों से अधर में लटका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3 माह में बनकर तैयार होगा। बताते चले कि विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में ग्राम मोहम्मद इब्राहीमपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अधूरा निर्माण पड़े रहने की शिकायत की थी जिस पर रविवार को क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद इब्राहीमपुर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग के मुरादाबाद सीएमओ एमसी गर्ग पहुंचे। सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि पुराने ठेकेदार को निर्माण कार्य में लापरवाही करने के दौरान हटा दिया गया है, अब नए ठेकेदार के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3 माह में बनकर तैयार हो जाएगा इसके लिए शासन से एक करोड़ चार लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि वर्ष 2014 में बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान ने ग्राम मोहम्मद इब्राहीमपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंजूर कराया था। 9 साल बीत जाने के बाद अब निर्माणधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हो जाने के बाद आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।उधर ग्रामीणों ने सीएमओ से मांग कि बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान के प्रयासों के बदौलत ही गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो पा रहा है अतः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान के नाम पर रखा जाए। इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, प्रधान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, सुशील कुमार सैनी, वाई पी सिंह, ओ पी सैनी, विनोद डागर, प्रेमचंद, आरएलडी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुरमीत चीमा, महासचिव रमाकांत सैनी, मोहसिन कमाल, चीकू यादव आदि मौजूद रहे।