कॉफी पीने के क्या होते है फायदे, जानने के लिए पढ़े हमारी ये खास खबर

कॉफी पीने के क्या होते है फायदे, जानने के लिए पढ़े हमारी ये खास खबर

0 minutes, 7 seconds Read
Spread the love

हर चीज के अपने फायदे और नुकसान होते है जो कि कभी कभी तो हमको पता होते है और कभी कभी हम इनसे अंजान होते है। ऐसे में आज हम बात कर रहे है Coffee को लेकर। Coffee के क्या फायदे होते है और ये आपको कैसे लाभ देती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक Coffee में कैफीन नामक मुख्य घटक पाया जाता है जिसकी शरीर में अधिकता गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। हालांकि अगर इसका सही मात्रा में सेवन किया जाए तो काफी फायदेमंद भी हो सकती है। इतना ही नहीं कॉफी कई तरह की बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी फायदेमंद मानी जाती है।

1- ब्लड प्रेशर के लिए कॉफी का असर (Effect’s of coffee on blood pressure)
साल 2017 के मेटा-विश्लेषण में पाया गया कि कैफीन के सेवन से रक्तचाप सहित हृदय स्वास्थ्य में लाभ मिलता है। वहीं 2018 के एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रतिदिन तीन से पांच कप कॉफी पीने से हृदय रोग का खतरा 15 फीसदी तक कम हो सकता है।

2- पोषक तत्वों से भरपूर है कॉफी (Coffee is full of nutrients)
अध्ययनों से पता चलता है कि कॉफी में कई उपयोगी पोषक तत्व जैसे राइबोफ्लेविन (विटामिन बी 2), नियासिन (विटामिन बी 3), मैग्नीशियम, पोटेशियम, विभिन्न फेनोलिक यौगिक और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि कॉफी में मौजूद ये पोषक तत्व मानव शरीर को विभिन्न तरीकों से लाभ पहुंचा सकते हैं।

3- लिवर कैंसर में कॉफी का फायदा (Benefits of coffee in liver cancer)
साल 2019 में अध्ययनों के निष्कर्ष में वैज्ञानिकों ने पाया कि कॉफी के सेवन से लिवर कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। इससे पहले साल 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया था कि प्रतिदिन दो से तीन कप कॉफी का सेवन करने से प्रतिभागियों में हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा और क्रोनिक लीवर रोग विकसित होने का जोखिम 38% तक कम हो गया है।

author

Sarajuddin Khan

Content Writer from Siddharth Nagar UP. INDIA

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *