हर हर शंभू की असली गायकार कौन है फरमानी नाज या अभिलिप्सा पांडा ?

हर हर शंभू की असली गायकार कौन है फरमानी नाज या अभिलिप्सा पांडा ?

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

हर हर शंभू’ गाने को गाकर मशहूर होने वाले फरमानी नाज काफी सुर्खियों में है लेकिन क्या आप जानते हैं? इस गाने की असली गायकार अभिलिप्सा पांडा है जो 4 साल की उम्र से गाने के कैरियर में बहुत मेहनत कर रही हैं अभिलिप्सा को बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था ‘हर हर शंभू’ गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है यह गाना दो महीने पहले रिलीज हुआ था अभिलिप्सा पांडा के गाने को गाकर फरमानी नाच सुर्खियों में आई है क्या आप जानते हैं कि इस गाने के गायकार अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा है अभिलिप्सा पांडा बचपन से ही ट्रेनिंग ले रही थी गाने की।

कराटे में ‘गोल्ड मेडल’ जीतने वाली अभिलिप्सा पांडा को विरासत में मिली है, संगीत और कला।

अभिलिप्सा पांडा

अभिलिप्सा पांडा ने बताया कि वह कराटे मे माहिर है नेशनल लेवल कराटे में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल चुका है, वह बताती हैं, कि उनके माता -पिता और दादा-दादी सब कला से जुड़े हुए हैं और मेरे दादाजी वेस्टर्न उड़ीसा के गाथाकार थे, और मेरी मां हिंदुस्तान क्लासिकल वोकल और उड़ीसा डांस में माहिर है मेरे पिता भी इन सब चीजों से जुड़े हुए हैं इसलिए मुझे इन सब चीजों की जानकारी है अभिलिप्सा पांडा ने एक इंटरव्यू मैं अपनी जर्नी और फेम के बारे में बात की है ‘हर हर शंभू’ गाना गाने वाली अभिलिप्सा पांडा को मिलियन में व्यू देखने को मिल रहे हैं अभिलिप्सा पांडा टैलेंट का एक खजाना है उन्हें 8 भाषाएं आती हैं वह 8 भाषाओं में गाने गा सकती हैं वह बताती है कि मेरी नानी से मेरे सिंगिंग की शुरुआत हुई थी मेरी नानी अलग-अलग मंत्रों का जप करती थी मैं उन्हीं मंत्रों को गाने की तरह गाती थी मेरे घर वालों ने यह सुना तो उन्हें लगा कि मैं गाना गा सकती हूं मुझ में कला है यहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई थी

author

Anjali Singh

Anjali Singh an Indian Journalist from Firozabad in Uttar Pradesh. Live in New Delhi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *