‘फिल्म द केरला स्टीरी’ को लेकर कई विवाद हो रहे है, इस विवाद का कारण फिल्म को बैन करना है। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज़ करी थी, पर कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया और कहा हर मामले में सुप्रीम कोर्ट के उपाय नहीं होगें। यह मामला केरला हाईकोर्ट जाएगा, वह इस पर जल्दी विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट सुपर हाईकोर्ट नहीं बन सकती है।
‘द केरला स्टोरी’ की स्टार अदा शर्मा सुप्रीम कोर्ट पर याचिका दर्ज़ करते हुए कहती है, ‘द केरला स्टोरी’ उन लड़कियों पर है जो नर्स बनना चाहती थी लेकिन आईएसआईएस की आतंकी बन जाती है। फिल्म के ट्रेलर में उन लड़कियों का ब्रेन वॉश किया जाता है, जिसमें वह मुस्लिम धर्म को हिन्दू धर्म से तुलना करके माहान बताया और फिर वह लड़कियों को मुस्लिम धर्म को अपना लेती है। ये फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ मानकर इसकी याचिका पर रोक लगाने की मांग करी गई।
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के विवाद के चलते सेंसर बोर्ड ऑफ सिनेमा ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है और साथ ही दस विवादास्पद सीन काटे हैं। फिल्म द केरला स्टोरी में एक सीन वो भी हटाया है जिसमें केरला के पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि केरला अगले दो दशकों के बाद मुस्लिम आबादी वाला शहर बन जाएगा।
यह फिल्म उन 32 हजार लड़कियों पर है जिन्हें मुस्लिम धर्म को अपनाने के लिए कहा गया और उसके बाद आईएसआई आतंकवादी का सदस्य बना दिया। और द केरला स्टीरी फिल्म 5 मई को रिलीज होगी, इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह है।