द केरला स्टोरी में कई विवाद चल रहे हैं। इसी के चलते फिल्म केरला, तमिलनाडु और बंगाल में बैन हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
हाल ही में फिल्म द केरला स्टोरी की टीम योगी आदित्यनाथ से मिली थी, जिसकी फोटो योगी ने ट्विटर पर पोस्ट करी है। योगी ट्वीट करके लिखते हैं, “लखनऊ में स्थित सरकारी आवास पर द केरला स्टोरी की टीम ने मुलाकात हुई।” फोटो में योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, अभिनेत्री अदा शर्मा और उनके साथ दो अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर पूरे देश में हंगामा मच रहा है और वही कहीं ना कहीं यह एक चर्चा का विषय भी है। यह फिल्म आईएसआईएस आतंकवाद के ऊपर है जिन्होंने हिंदू लड़कियों को मुस्लिम धर्म में बदल कर आतंकवाद गैंग में शामिल कर लिया था। इस विवाद के दौरान फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 50 करोड़ की कमाई करी है और यह फिल्म विदेशों में भी रिलीज होगी। वही यह खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म के कई क्रू मेंबर को मारने की धमकियां मिल रही है।
इसी के चलते फिल्म की टीम जोर शोर से फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है और माना जा रहा है यह फिल्म जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेंगी। वहीं फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय ले रहे हैं। और सुप्रीम कोर्ट आज इस फिल्म के मामले की सुनवाई करेगी।