ग्रेजुएट चायवाली के नाम से फेमस पटना की प्रियंका गुप्ता के स्टाल को नगर निगम ने वापस लौटा दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने के बाद ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता को उसका चाय का स्टाल मिला।
गुरुवार को पटना नगर निगम नगर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रियंका गुप्ता का स्टाल उठाकर जब्त किया था।
जिसके बाद प्रियंका गुप्ता रोती हुई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव से मिलने पहुंची थीं. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उसे निगम के डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया था और हमने लाइसेंस भी लिया है, तेजस्वी यादव ने अभी कहा है आप मेरे नाम से एक प्रार्थना पत्र लिखकर दीजिए फिर आगे देखते हैं।
अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहल पर स्टाल वापस मिल गया है, बता दें कि प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉमर्स में स्नातक किया है।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो प्रियंका ने चाय का स्टाल लगाया।