जी हाँ बड़ी ही आश्चर्यजनक लगती है न ये बात। जहाँ एकतरफ फैन्स अमिताभ बच्चन के खुद के लिखे संदेश का इंतजार करते हैं वहीं उन्हें ये संदेश किसी AI के हाथो लिखा मिले तो अच्छा नहीं ही लगेगा। ऐसे ही अपने चाहने वालो का ख्याल रखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपना इरादा बदल दिया।
क्या है चैट GPT और अमिताभ के ब्लॉग की कहानी ?
दरसल अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को एक ब्लॉग सेयर किया जिसमें उन्होंने बताया की आज उनका इरादा था कि आज मेरा ब्लॉग चैट जीपीटी लिखे। फिर उन्होंने ये फैसला बदल दिया क्योंकि वह बिना दिल और आत्मा का लिखा होगा। AI यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए अमिताभ ने कहा यह दुनिया को कंट्रोल करता है । जैसे की चैट जीपीटी ऐप। यह एक ऐसा टेक्नोलॉजीज है जिसके बारे में सब जानते है कि आने वाले समय में यह मानव के महत्व को खत्म कर देगा।
क्या है चैट जीपीटी ?
चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जिसे ओपनएआई द्वारा विकसित किया गया है,नवम्बर 2022 में। जीपीटी का पूरा नाम है,जनरेटिव प्री ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर। GPT एक भाषा मॉडल है जो मानव जैसे बात करता है वो भी एक गहन सीखचन के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ये करते हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपनी सेहत की जानकरी देते हुए कहा की सेहत को लेकर वो सोशल गैदरिंग नहीं कर रहें हैं। अभी के लिए मैं खराब स्वास्थ्य के लिए निमंत्रण स्वीकार नहीं कर रहा हूं। फिल्म प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और अब वे इलाज के लिए डॉक्टर की निगरानी में हैं जो धीरे धीरे सुधार की ओर जा रहा हैं।