बस्ती: प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव आगामी दिसम्बर के अंत तक करवाने की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयोग को पिछले पांच वर्षों के दौरान सृजित और विस्तारित हुए नए नगर निकायों के परिसीमन की रिपोर्ट का इंतजार है। बस्ती जिले के निकाय की संख्या में इजाफा होने की वजह से इस बार मतदाताओं की संख्या में पहले की तुलना में तीन गुना इजाफा होगा। निर्वाचन विभाग के आकड़ों के मुताबिक़ 2017 के चुनाव में कुल एक लाख 58 हजार 507 वोटर थे।
इस बार इनकी संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी यानी साढ़े चार लाख मतदाता निकाय चुनाव की मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम अभय कुमार मिश्र बताते हैं कि निकायों के वार्डों का गठन पूरा कर अब नामकरण पर आपत्ति मांगी गई है।
जल्द ही नाम फ़ाइनल कर दिया जाएगा।
नगर पालिका बस्ती व जिले की दस नगर पंचायतें रुधौली, बनकटी, हर्रैया व बभनान, गायघाट, नगर बाज़ार, कप्तानगंज, गनेशपुर, मुंडेरवा तथा भानपुर में चुनावी तैयारी शुरू होने लगी है। खासतौर से भावी उम्मीदवारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी। कोई नगर पंचायत क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। यहां अध्यक्ष व सभासद पद के दावेदारों की लाइन लगी हुई है।
दोगुना हो गई नगर निकायों की संख्या
जिले में पांच वर्ष पूर्व संपन्न हुए चुनाव में नगर निकायों की संख्या सिर्फ पांच थी जिसमें एक नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायतें रुधौली, बनकटी, हर्रैया व बभनान शामिल था। अब छह नगर पंचायतें गायघाट, नगर बाज़ार, कप्तानगंज, गनेशपुर, मुंडेरवा तथा भानपुर के साथ संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सरकार ने इस बार छह नई नगर पंचायतों का गठन किया है। सातवें नगर निकाय श्रीपालपुर के गठन की घोषणा महीने भर पहले की गई है। हालांकि अभी इसका परिसीमन पूरा नहीं हो पाया है।