रॉबिन हुड आर्मी पश्चिमी दिल्ली ने की अपने स्वतन्त्रता दिवस मिशन 75 अभियान की शुरुआत

रॉबिन हुड आर्मी पश्चिमी दिल्ली ने की अपने स्वतन्त्रता दिवस मिशन 75 अभियान की शुरुआत

रॉबिन हुड आर्मी पश्चिमी दिल्ली ने अपने स्वतन्त्रता दिवस मिशन 75 अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए आज अम्बिका विहार, पश्चिम विहार में 100 जरुरतमन्द परिवारों (जैसे घरों में काम करने वाले लोग, सिक्योरिटी गार्ड्स) को राशन किट प्रदान किया ।

इसमें उनके वॉलंटियर्स रोबिन शिशिर, भूमिका, अमित, सार्थक, शशांक, सुधीर, चेतन, प्रियंका, सुकृति, याशिका, जतिन, गौरव, शिवम मलिक और अन्य सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ ।

आप भी इस मुहिम का हिस्सा बने, हमारे साथ जुड़ने के लिए या इस अभियान में अपना सहयोग देने के लिए.

सम्पर्क करें :-

शिशिर – 9818395801 ,

Website : www.robinhoodarmy.com

नोट- हम धनराशि योगदान स्वीकार नहीं करते हैं ।

Xpert Times

Xpert Times (News of World) is an Indian English & Hindi - language Media/News Company.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *