फरमानी नाज ने “हर हर शंभू” गाना गाया तो हुए उलेमा नाराज.

फरमानी नाज ने "हर हर शंभू" गाना गाया तो हुए उलेमा नाराज।

यूपी की रहने वाली फरमानी नाज ने फिलहाल एक गाना गाया है ‘हर हर शंभू’ जो जोरों से वायरल हो रहा है इस गाने की वजह से फरमानी नाज वाद-विवाद में आ गई है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज से ‘हर हर शंभू’ गीत को लेकर देवबंद के उलेमा बोले। कि यह शरीयत के खिलाफ है। इस पर फरमानी नाज बोली कि यह हमारी कला है और कला किसी भी जाति या धर्म को नहीं मानती। मैं एक कलाकार हुं अपनी कला से मैं अपना घर चलाती हूं.

“फरमानी नाज बोली” जब मेरे पति ने मुझे तलाक दिए ही बिना की थी दूसरी शादी तब यह लोग कहां थे.

फरमानी नाज एक माॅ है जो अपने बच्चे की वह अकेले ही परवरिश कर रही हैं फरमानी नाज की शादी 2018 में हुई थी जिससे उन्हें एक लड़का पैदा हुआ था लड़के को एक बीमारी थी उसकी वजह से उसके पिता ने उसे और उसकी मां फरमानी नाज को छोड़ दिया और फरमानी नाज को तलाक दिए बिना ही उनके पति ने दूसरी शादी कर ली थी। इसी पर फरमानी नाज बोली कि जब मेरे पति ने मुझे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली तब कोई नहीं बोला और अब मैं जब अपनी कला से गीत भजन गाती हूं तो सब को दिक्कत हो रही है यह मैं अपने बच्चे के भविष्य के लिए कर रही हूं उसकी लाइफ के लिए कर रही हूं मैं अपना घर चला रही हूं और फरमानी नाज का यह भी कहना है कि लड़कियों को आत्मनिर्भर होने दें उन्हें रोके नहीं

Xpert Times

Xpert Times (News of World) is an Indian English & Hindi - language Media/News Company.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *