सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के अभिनेता जिन्हें आज भी लोग काफी याद करते हैं। सुशांत के करीबी दोस्त जो उनके धारावाहिक शो निर्देशक कुशल जेवरी ने सुशांत को याद करते हुए अपनी और सुशांत की कुछ यादगार पल की फोटो शेयर किया। उन्होंने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया हैं जिसमें वह लिखते हैं “जिस तरह से आप कुछ भी करते हैं, उसी तरह से आप सब कुछ करेंगे~SSR”।
इस फोटो में दोनों दोस्त चैस खेलते हुए दिख रहे हैं जिसमें सुशांत ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और डार्क ग्रीन कलर की कैप पहनी हैं, वहीं कुशल ने ब्लू कलर की टी-शर्ट और लाल कलर की कैप पहनी हैं। इस फोटो में सुशांत और कुशाल के अलावा उनका पालतू डॉग भी दिखाई दे रहा हैं। साथ ही सुशांत इस फोटो में बहुत गंभीरता से शतरंज खेलते हुए दिख रहे हैं।
सुशांत एक मेहनती अभिनेता थे जो अपने दम पर बॉलीवुड में आए थे उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष करें और इस इंडस्ट्री में आए। सुशांत ने एक्टिंग की शुरुआत मुंबई में थिएटर उद्योग में आने के बाद किया। उनका पहला टेलीविजन शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ में साइड एक्टर के रूप में काम किया है और फिर उसके बाद टेलीविजन सब पवित्र रिश्ता में मेन एक्टर के रूप में काम किया। इस टेलीविजन शो के बाद उन्होंने सीधा बॉलीवुड में कदम रखा और काई पो चे फिल्म में काम किया। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से एक धमाकेदार फिल्म दी और कई अवार्ड भी जीते।