बॉलीवुड की शान भारतीय अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्डा कही दिनों से ये दोनों सुर्खियों में बने हुए थे कि ये दोनों सगाई कब करेंगे और साथ ही इनके फैन्स भी इस पल का इंतज़ार कर रहे थे, पर वो घड़ी अब आए गयी है. परिणीति और राघव 10 अप्रैल को सगाई करने वाले है. इसी के चलते परिणीति को बुधवार के शाम को मुंबई एयरपोर्ट में देखा गया और वह बहुत शरमा रही थी. जब उनके फैन्स ने पूछा “आप कहा जा रहे हो”, तो परिणीति ने शरमते हुए ऐसा जवाब दिया जिससे उन्होंने सब का दिल जीत लिया. परिणीति चोपड़ा ने कहा “मैं लंदन जा रही हूँ”. इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा ने रेड स्वेटर और ब्लैक पेंट पहनी है और पोनीटेल करा है जिसमे वह बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार परिणीति और राघव दोनों बहुत पुराने दोस्त है और साथ ही इन दोनों ने एक साथ लन्दन में पढाई भी करी है. माना जा रहा है इनकी प्रेम कहानी पंजाब में शुरू हुई थी जब परिणीति पंजाब शूटिंग के लिए गयी थी.
हाल ही में राघव को पंजाब में केजरीवाल और भगवंत सिंह के साथ थे. जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करी है. इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बीते दिनों में बहुत व्यस्त है. वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता ने परिणीति और राघव को खुशाल जीवन के लिए ट्विटर पर बधाई दी.