“तेरी मिट्टी” के संगीतकार ने दी प्रीतेश के गीत व धुन को आवाज़

Teri Mitti

ये सच है कि बॉलीवुड में आसानी से जगह मिलती नहीं है, ख़ुद को साबित कर जगह बनानी पड़ती है ! आर्को दा ने प्रीतेश की रचना को सराहा और साथ काम करने का मौका दिया !

गाने का नाम है “होने लगा हूं तेरा”, जिसे आर्को प्रवो मुखर्जी ने गाया है, टी-सीरीज ने रिलीज़ किया है, आर्को बॉलीवुड के बहुचर्चित संगीतकार, गीतकार व गायक हैं ! जिनके कई गाने हिट हैं, अभी-अभी तो मिले हो, पानी वाला डांस, नज़्म-नज़्म, ओ साथी व अन्य, केशरी फिल्म का गाना “तेरी मिट्टी” तो ख़ैर सबकी जुबां पर है ! ऐसे शख्सियत के साथ काम करना प्रीतेश के लिए एक उपलब्धि है !

प्रीतेश ने जीवन को संगीत के लिए समर्पित किया है, वर्षों के अथक प्रयास से आज़ उसकी रचनाएं कई बॉलीवुड प्रसिद्ध कलाकारों को प्रभावित कर पाई हैं ! अभी लगातार बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम कर रहे हैं, और अपने देश स्तर के संगीत में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं !

प्रीतेश ने बाहुबली फेम सिंगर मधुश्री जी को भी अपने कंपोजिशन में गवाया है ! उनके अलावे जुबिन नौटियाल और शान चक्रवर्ती के साथ भी गाने आएंगे !

इस कामयाबी किए प्रीतेश का कहना है…

मैं शुक्रगुजार हूं आर्को दा और टी सिरीज म्यूजिक कंपनी का जिन्होंने मुझे यह मौका दिया, विशेष आभार व्यक्त करता हूं देव दा, अभिषेक जी और सभी साथी कलाकारों का जिनके सहयोग से यह हो पाया !

अंततः एक बात और ज़रूर कहूंगा कि मेरे संगीत के प्रशंसकों ने मेरे आत्मविशास को हमेशा मजबूती दी और मेरा जीने का तरीका बदल दिया ! हमेशा प्यार और आशीर्वाद चाहता हूं !

Anjali Singh

Content Writer from Firozabad in Uttar Pradesh. Live in New Delhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *