कटरीना से शादी करने की चाहत रखने वाले शख्स ने दी  विक्की कौशल और कटरीना को धमकी.

कटरीना से शादी करने की चाहत रखने वाले शख्स ने दी विक्की कौशल और कटरीना को धमकी.

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

कैटरीना कैफ और विकी कौशल को धमकी देने वाला शख्स मुंबई (महाराष्ट्र) का रहने वाला है धमकी देने वाले आरोपी को आज पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है पुलिस की शख्स से पूछताछ जारी है; नई नई तरीके से सोशल मीडिया पर मिल रही है कैटरीना कैफ और उनके हसबैंड विक्की कौशल को धमकियां पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाया है और पता लगने पर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया

आरोपी शख्स बता रहा था कि मैं कटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन हूं वह शख्स कोई और नहीं बल्कि स्ट्रगलिंग एक्टर मनविंदर सिंह है; उसने बताया कि कई सालों से जानता था कैटरीना कैफ को और वह उसे बहुत पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था जैसे ही कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी हुई उसके कुछ दिनों बाद से वह उन्हें परेशान कर रहा है।

कटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों को एडिट करके शख्स ने किया अपने इंस्टा पर पोस्ट और लिखा अपनी बायो में कुछ इस तरह

सरफिरे फैन (मनविंदर सिंह) ने कटरीना कैफ की फोटो को अपने साथ एडिट करके सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें कैटरीना ब्राइडल लहंगा पहने हुए हैं और मनमिंदर सिंह ने विकी कौशल की जगह अपना चेहरा एडिट करके लगा रखा है; और नई जानकारी यह भी है कि उस दोषी शख्स ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में my girlfriend/ wife @KatrinaKaif लिखा है और आरोपी ने कटरीना कैफ की ऑफिशियल आईडी को भी टैग किया है ; आरोपी शख्स का इंस्टाग्राम पर नाम King Aditya Rajput VVIP लिखा हुआ है फिलहाल बता दे कि वह शख्स (मनविंदर सिंह) पुलिस की गिरफ्त में है और जिससे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को कोई खतरा नहीं है।

author

Anjali Singh

Anjali Singh an Indian Journalist from Firozabad in Uttar Pradesh. Live in New Delhi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *