बिलारी। नगर स्थित सपा कैम्प कार्यालय पर रविवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का 147 वां जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी की लड़ाई के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई आन्दोलन का सफल नेतृत्व भी किया था। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ही सरदार वल्लभभाई पटेल को लौहपुरुष की उपाधि दी। आगे कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कहते थे कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है, इसीलिये भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मौजूद सभी लोगों से संकल्प दिलाया कि सभी संगठित रहकर राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर बाबू प्रधान, सद्दाम प्रधान, नरेंद्र प्रधान, जफर खान, मनोज गुप्ता ,अरविंद सिंह, रिजवान मलिक, आमिर, उस्मान, मेहंदी हसन, छाया देवी, अनस मलिक, रुखसार, इदरीश, महफूज आदि मौजूद रहे।
