सिद्धार्थ नगर :देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर पुलिस द्वारा आयोजित की गई।
शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एसपी अमित कुमार आनन्द जी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की 5 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। एसपी अमित कुमार आनन्द जी ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागी पुलिस कर्मियों को रवाना किया। पुलिस कर्मियों की इस हाफ मैराथन दौड़ में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह के साथ दौड़ लगाई।
प्रतियोगिता में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है।