डुमरिया गंज :आज़ादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज विधानसभा “डुमरियागंज” में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
देशप्रेम की अलख जगाने को हाथों में तिरंगा थामे युवाओं का हुजूम सड़कों पर निकला तो राष्ट्र प्रेम का ज्वार सभी पर चढ़ गया।
राष्ट्रभक्ति के नारों के बीच हाथों में तिरंगा लहराते यात्रा में शामिल हजारों युवाओं का हुजूम कार, बाइक और ई-रिक्शे पर सवार होकर डुमरिया गंज सपा कार्यालय से होते हुए भड़रिया , बयारा, बेवां, हल्लौर से होते हुए तिरंगा यात्रा का हजारों लोगों का काफिला डुमरिया गंज सपा कार्यालय पर पहुंचा।
तिरंगा यात्रा समापन के दौरान सपा विधायक सैय्यदा खातून ने रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हुए कहा कि मै देश के लिए लड़ भी सकती हूं और देश के लिए मर भी सकती हूं।
सैय्यदा खातून ने रैली में आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मेरे एक आह्वाहन पर हजारों युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा , और अपने सभी समर्थकों से वादा करते हुए कहा कि अपने लोगो पर किसी भी प्रकार की समस्या कोई भी समस्या होगी तो मै उनके साथ हमेशा खड़ी रहूंगी और उनकी समस्या का समाधान करूंगी ।
तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सपा विधायक सैय्यदा खातून ने सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर लालजी यादव ( नि. जिलाध्यक्ष सपा ), अफसर रिजवी , अलाउद्दीन, अयूब अहमद आदि लोगो मौजूद रहे।
तिरंगा यात्रा की तस्वीर