बस्ती: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से पांच वर्ष की कार्ययोजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में नवीन पुलिस थाना की स्थापना के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। एसपी बस्ती स्तर से कप्तानगंज थाने के दुबौला पुलिस चौकी को उच्चीकरण कर नवीन थाना दुबौला में बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा था।
प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय ने अपनी मुहर लगा दी है।
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की दुबौला पुलिस चौकी क्षेत्र को थाना बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही क्षेत्रीय लोगों को नये थाने की सौगात मिलेगी। जिला स्तर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन स्तर से हरी झंडी मिल गई है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश स्तर से पत्र जारी होने के दुबौला चौकी को थाना बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने डीएम बस्ती के माध्यम से पत्र हर्रैया तहसील और कप्तानगंज थाने पर भेजा गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से नवीन थाना दुबौला बनाये जाने के संबंध मे जमीन चिह्नित कर आवंटित कराकर खसरा खतौनी के साथ आख्या मांगी गई है। प्रस्तावित नवीन थाना दुबौला के लिए आधा हेक्टेयर भूमि यानी करीब छह बीघा जमीन का चिह्नांकन किया जाना है। नवीन थाने के लिए जमीन की तलाश कप्तानगंज पुलिस तहसील प्रशासन हर्रैया की मदद से करने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि जमीनी की तलाश चल रही है। जल्द ही जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट भेज दी जाएगी।