खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) सीजन (Season) 12 में कौन-कौन हुआ एलिमिनेट (Eliminate) होकर बाहर.

khatron ke khiladi

इस साल का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी( Khatron Ke Khiladi) शुरु हो गया है जिसे हमेशा की तरह Rohit Shetty कर रहे हैं होस्ट (host) इस साल का खतरों के खिलाड़ी सीजन (Season) 12, 2 जुलाई को आया है। और इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले सेलिब्रिटी का नाम है। रुबीना दिलैक, जन्नत जुबेर, प्रतीक तेजपाल, श्रीति झा, तुषार कालिया, शिवांगी जोशी, राजीव अदाडिया, एरिका पैक़केर्ट, निशांत भट्ट, कनिका मान, मोहित मलिक, चेतना पांडे, अनेरी फेसल (फेसू)।

Cape town (South Africa) दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर यहां हो रही है रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) शो की शूटिंग

Cape Town दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है यहां के माउंटेंट , आइसलैंड जैसी जगह घूमने जाने वाले व्यक्ति का दिल छू जाती है Cape Town मदर्स सिटी के रूप में साउथ अफ्रीका की सबसे पुरानी सिटी है Cape Town मैं cape of good hope जो टूरिस्ट में सबसे पॉपुलर (popular) जगह है जहां अटलांटिक और हिंद महासागर एक साथ मिलते हैं और यहां पर 2010 में फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप के लिए ग्रीन प्वाइंट स्टेडियम भी बनाया गया था जिसे ऊपर से देखने पर एक टायर के सेप जैसा दिखाई पड़ता है।

हफ्ते का पहला एलिमिनेशन (Eliminatio) हुआ जिसमें बाहर हुई एरिका पैकर्ड और यही दूसरे हफ्ते की बात करें तो दूसरे हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ और तीसरे हफ्ते में अनेरी एलिमिनेट होकर बाहर हो गई बड़ी बहादुरी के साथ आगे बढ़ते हुए शिवांगी जोशी चौथे हफ्ते में एलिमिनेशन से आउट हो गईI

Anjali Singh

Anjali Singh an Indian Journalist from Firozabad in Uttar Pradesh. Live in New Delhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *